यह चिट्ठा 2 अप्रैल 2007 को यहाँ प्रकाशित किया गया था।
“जुरासिक पार्क”
कुछ दिनों पहले एक पोस्ट में पढ़ा था कि हिन्दी ब्लॉगिंग वाले जैसे जुरासिक पार्क में रहते हैं। उसी से मिलता जुलता एक कार्टून आज मिला। आप भी देखिये।
Kakesh's KudKud
यह चिट्ठा 2 अप्रैल 2007 को यहाँ प्रकाशित किया गया था।
“जुरासिक पार्क”
कुछ दिनों पहले एक पोस्ट में पढ़ा था कि हिन्दी ब्लॉगिंग वाले जैसे जुरासिक पार्क में रहते हैं। उसी से मिलता जुलता एक कार्टून आज मिला। आप भी देखिये।
भैय्ये कछ समझ मे नई आ रिया कि यह क्योकर है।
हम तो बुरा मान गए ,हमे डायनासोर कह दिया।:) 🙂
अच्छा, माडरेसन लगा लिए हो ।तूं भी सयाना हो गए भाई!:))
क्या हम डायनासोर की तरह विलुप्त हो जायेंगे!