आज जीतू जी के अतीत की कथा सुनकर ब्लॉग-नाद के बारे में पता चला, तो मेरी भी इच्छा हुई कि मैं अपनी आवाज रिकार्ड कर पॉड़कास्टिंग करूं। तो प्रस्तुत करता हूं मेरा पहला पॉडकास्ट।
अभी ये केवल .mp3 में ही अपलोड कर पा रहा हूं।
अपनी टिप्पणी दें और कोई गलती हुई हो तो कृपया बताऎं।
बहुत बेहतरीन रही आपकी पॉड्कास्टिंग…मजा आया. 🙂
जानदार और शानदार पॉड्कास्ट!
well done I am tempted to try.
काकेश, मजा आ गया सुनकर, आपकी आवाज जानदार है और बोलने का लहजा भी शानदार। सैंडिल की कहानी सुनकर मजा आ गया
भली है भई, आप तो अच्छे खासे पॉडकांस्टिंग RJ हैं या शायद PJ कहना होगा।
बेहतर रही भैये, खुब जमे पी.जे. के रूप में.
श्रृंखला जारी रहे.